जम्मू के दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी, एम्स सहित हजारों करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

DESK: पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र को अधिक बढ़ावा देने के लिए, आईआईटी जम्मू, आईआईएम जम्मू, आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएम बोधगया, आईआईएम विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर जैसे कई महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन और लोकार्पण किया जाएगा। वहीं कल पीएम कल जम्मू का दौरा करेंगे। जहां वह एम्स जम्मू का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में इसकी आधारशिला भी रखी थी। साथ ही प्रधानमंत्री जम्मू हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और जम्मू में 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर में कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर में नागरिक और शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री लगभग 11:30 बजे, मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
साथ ही पूरे देश में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में बढ़ाये गए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधानमंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम उन्नत प्रौद्योगिकियों वाला एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे। वे देश में केंद्रीय विद्यालयों के 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री देश में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास भी करेंगे। ये नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भवन पूरे देश के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।