बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इटली से स्कॉटलैंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ग्लासगो में कॉप-26 में लेंगे हिस्सा

इटली से स्कॉटलैंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ग्लासगो में कॉप-26 में लेंगे हिस्सा

Desk. पीएम नरेंद्र मोदी इटली से स्कॉटलैंड पहुंचे हैं. यहां वे स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-26) में हिस्सा लेंगे. वहीं ग्लासगो पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया.

इसके पहले पीएम मोदी ने अपने ग्लासगो दौरे की जानकारी ट्वीट कर भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ग्लासगो पहुंच गया हूं. यहां कॉप-26 में हिस्सा लूंगा. इस दौरान मैं जलवायु परिवर्तन को कम करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

बता दें कि पीएम मोदी कॉप-26 में भाग लेने वाले हैं साथ ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की बैठक के मौके पर अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री द्वारा इस साल की शुरुआत में दो बार कोरोना महामारी के कारण अपनी भारत यात्रा रद करने के बाद मोदी और जानसन के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक होगी.

Suggested News