बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM’S 71st BIRTHDAY: खास दिन पर पार्टी का जोश ‘हाई’, राज्यसभा सांसद ने काटा लड्डू का केक, युवा कार्यकर्ताओं ने कराया दुग्धाभिषेक

PM’S 71st BIRTHDAY: खास दिन पर पार्टी का जोश ‘हाई’, राज्यसभा सांसद ने काटा लड्डू का केक, युवा कार्यकर्ताओं ने कराया दुग्धाभिषेक

PATNA: भारत के लिए आज का दिन दो मायनों में बेहद खास है। एक तरफ जहां आज का दिन सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा को समर्पित हैं, वहीं दूसरा कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी आज ही है। हमारे पीएम मोदी का यह 71वां जन्मदिवस है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह, उमंग और जश्न का माहौल है। 

इस अवसर पर पीएम मोदी से जुड़ी भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के भी कार्यकर्ताओं, विधायकों, नेताओं और सांसदों का भी जोश हाई है। सभी अपने-अपने तरीके और स्तर से इस अवसर को खास बनाने में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं पटना में इसको लेकर क्या कुछ आयोजन किए गए-

71 किलो के लड्डू का काटा गया केक 

बीजेपी से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन 71 किलो का लड्डू बनवाया। इस लड्डू को केक जैसा बनाया गया और अपने ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ इसे काटा गया। पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पर बीजेपी राज्यसभा सांसद ने 71 किलो लड्डू से बना केक काटा। बता दें, इस कार्यक्रम को डॉक्टर मृणाल झा फैंस क्लब द्वारा आयोजित किया गया था।


पीएम के कटआउट को कराया दुग्धाभिषेक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने अलग तरह का आयोजन किया। पटना के दरभंगा हाउस स्थित काली घाट पर 71 किलो दूध से पीएम मोदी की बड़े से बैनर को दुग्धाभिषेक कराया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना करते हुए देश हित कार्यों की सराहना भी की।

अलग रंग में नजर आए फायर ब्रांड विधायक

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बड़े ही अनोखे अंदाज में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने मंत्र के द्वारा नरेंद्र मोदी की पूजा अर्चना की और साथ ही साथ उन्होंने ‘मोदी शरणम गच्छामि, केवलम मोदी गच्छामि’ उच्चारण के साथ किए पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने तस्वीर में भगवान विश्वकर्मा की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा लगाया हुआ था।  

Suggested News