अब Whatsapp पर भी चेक कर सकते हैं PNR स्टेटस, ऐसे करें चेक

N4N Desk: कन्फर्म टिकट मिलना फिर भी आसान होता है लेकिन उस ट्रेन का PNR चेक करना वाकई मुश्किल हो जाता है. इसके लिए आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या फिर आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर चेक करना होता है. कभी नेटवर्क प्रॉब्लम होता तो कभी आउट ऑफ़ सर्विस। अब इस समय को को बचाने के लिए और पूरे प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट make my trip के साथ एक साझेदारी की है.


अब आप अपने स्मार्टफोन पर अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप अपने व्हाट्सऐप पर PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए आपको बस ये छोटा सा स्टेप फॉलो करना होगा और साथ ही व्हाट्सऐप को भी अपडेट करना होगा। 

Nsmch

1-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डायलर को खोलें।

2-अब वहां 7349389104 (व्हाट्सएप पर मेकमायट्रिप का नंबर) सेव करे। 

3-अब व्हाट्सएप को खोलें और उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रैश करें।

4-अब इस नंबर को खोलें और उसपर आपको एक मैसेज भेजना होगा।

5-आपको इस व्हाट्सएप नंबर पर पीएनआर नंबर या फिर ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने के लिए अपनी ट्रेन का नंबर लिखकर भेजना होगा। 

6-इसके बाद आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस और पीएनआर नंबर भेज दिया जाएगा। 

Editor's Picks