सुपौल में अपराध की योजना बनाते 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

सुपौल में अपराध की योजना बनाते 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

SUPAUL : जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मंशा से इकठ्ठा हुए थे। बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बुधवार को त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 341/19 में वांछित प्रिंस कुमार उम्र 30 वर्ष साकिन लक्ष्मीनिया वार्ड- 1अपने अन्य सहयोगियों के साथ किसी घटना की फिराक में है। इसकी भनक मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। 

इसी क्रम में सभी चारों अपराधी हथियार के साथ दबोचे गए। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, 16300 रुपया नगद, दो स्मार्ट फोन व एक कीपैड फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियो में प्रिंस कुमार के अलावा प्रशांत कुमार 26 वर्ष साकिन लक्ष्मीनिया वार्ड 1थाना त्रिवेणीगंज, प्रवेश कुमार यादव 26 वर्ष साकिन मोहम्मदगंज वार्ड 15 थाना छातापुर, पुष्पेश कुमार 29 वर्ष साकिन सिकियाहा वार्ड 10 भतनी ओपी थाना कुमारखंड शामिल है। प्रिंस कुमार सहित पकड़े गए अन्य अपराधियो के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इसे लेकर सम्बन्धित थानों से जानकारी जुटाई जा रही है। 

बड़े पैमाने पर अपराधियों के एकत्रित होने व किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने के बावत पकड़े गए लोगो से पूछताछ की जा रही है। त्रिवेणीगंज पुलिस को मिली सफलता में थानाध्यक्ष संदीप सिंह के अलावा कृष्ण कुमार, संतोष कुमार ,मनीषा चक्रवर्ती, पुअनि त्रिवेणीगंज राजीव कुमार, पुअनि सुपौल सुधीर प्रसाद, सअनि त्रिवेणीगंज सहित सशस्त्र बल ने हिस्सा लिया।


सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News