रोहतास के टॉप 10 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई जिलों में एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं मामले

SASARAM : रोहतास जिला की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें की पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। सिकंदर पासवान मूल रूप से औरंगाबाद जिला के खुदवा थाना के मुख्तियारपुर गांव का निवासी है तथा रोहतास जिला के नासरीगंज में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
रोहतास के अलावे औरंगाबाद तथा पटना जिला में भी कई अपराधिक वारदातों को उसने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की दो जिलों में उसपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। ऐसे में रोहतास पुलिस के टॉप टेन अपराधियों की सूची में यह शामिल है।
रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सिकंदर पासवान की तलाश पिछले कई वर्षों से थी। वह वर्ष- 2017 से ही फरार चल रहा था। पूछताछ में सिकंदर पासवान ने अपने तमाम गुनाहों को स्वीकार किया है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट