GOPALGANJ : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के गोपालगंज सीट पर भी वोटिंग होनी है। लेकिन, वोटिंग से 24 घंटे पहले मायावती की बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुजीत राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुजीत राम के खिलाफ यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किया गया है। । साथ ही मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बसपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी कुचायकोट थाना के द्वारा की गई है।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को बसपा पार्टी के उम्मीदवार सुजीत कुमार राम द्वारा रैली और जुलूस निकालने अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन के द्वारा बसपा प्रत्याशी को भगवानपुर से चनावे, थावे गोपालगंज होते हुए भड़कुईया कोईनी, बरौली से होते हुए धर्मपरसा तक अनुमति दी गई थी। रैली का निर्धारित समय 12:00 बजे से 3:00 बजे तक था, लेकिन बसपा प्रत्याशी ने रूट चार्ट का उल्लंघन कर अपनी गाड़ी कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांव में जाकर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया।
बिना अनुमतिवाले प्रचार गाड़ी का कर रहे थे इस्तेमाल
साथ ही जिस वाहन का प्रयोग प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा था। उस वाहन का प्रचार प्रसार के लिए अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। इस बात की जानकारी जिले के पुलिस प्रशासन को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसपा के उम्मीदवार सुजीत कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही बिना अनुमति के प्रचार कर रहे वाहन को भी जब्त कर लिया है। इसको लेकर बसपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।