जमुई में कई महीनों से फरार कुख्यात अपराधी महेश शाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण और डकैती सहित दर्ज हैं कई मामले

JAMUI : जिले के लक्ष्मीपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कई महीनो से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी महेश शाह को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे महेश शाह पर अपहरण, डकैती आर्म्स एक्ट और कई लूटकांड के मामले दर्ज है। जिसे कड़ी मश्क्कत के बाद जमुई पुलिस ने पकड़ा है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान महेश साह पिता किशुन साव के रूप में की गयी है, जो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हदहदिया का रहनेवाला है। गिरफ्तार अपराधी महेश साह पर जिले के लक्ष्मीपुर थाना में पांच, गिद्धौर थाना में दो, खैरा और बरहट थाना में एक -एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी कई महीनो से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।
लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह अपने घर हदहदीया गांव में छुपा है। सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार अपने सहयोगियों के साथ छापेमारी कर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जिले के अलग-अलग थाने में लूट,अपहरण, आर्म्स एक्ट और डकैती के अलावा कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि कुख्यात अपराधी महेश साव दो बार जेल भी जा चुका है। वही अपराधी महेश साह ने बताया कि राजनीति के तहत उसे फंसाया गया है और उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। जमुई पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट