पटना में स्कार्पियों में सवार सात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

PATNA : पटनासिटी के अगमकुआं थाना पुलिस ने मसौढ़ी मोड़ पर दहशत फैलाने के लिए स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर फायरिंग करने पहुंचे सात बदमाशों को घटना के चार घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। 

एएसपी अमित रंजन ने बताया कि इस मामले में राजीव रंजन उर्फ डिपंल, अजय कुमार उर्फ सोनू, रंजन कुमार उर्फ गुडडू कुमार, नंदन सिंह, उर्फ नंदू, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार उर्फ शेखर,अंकित मिश्र उर्फ राज को गिरफ्तार किया गया है।

Nsmch
NIHER

गिरफ्तार सातों बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 17 गोली और आठ मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटना में उपयोग किये गये स्कार्पियों को भी बरामद किया गया है। 

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दारोगा विपिन बिहारी, श्यामला कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, कुमारी उषा सिन्हा,सिपाही बसीर आलम, सुभाष कुमार राय, अविनाश कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार पाल शामिल थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी पहले भी जेल जा चुके है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट