NAWADA : अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिले की पुलिस कटिबद्ध है, इसको लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। गुरुवार को पुलिस ने बसंत राजवंशी हत्या मामले के मुख्य आरोपी व जिले टॉप टेन में शमिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी जमुई जिले के गढी़ थाना क्षेत्र के घसकोटांड गांव निवासी दामोदर यादव के पुत्र गुड्डू यादव है।
इस संबंध में गुरूवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 23 जून 2023 को रजौली थाना क्षेत्र के चटकारा गांव निवासी वादिनी बसंत राजवंशी की पत्नी फूलमानी देवी के द्वारा एक आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया था कि 21 जून 2023 को रात्रि करीब 2 बजे कुछ व्यक्ति द्वारा उनके पति का अपहरण कर लिया गया है। उक्त आवेदन पर रजौली थाना कांड संख्या 354 / 23 दर्ज किया गया।
अपहरण के तीन दिन बाद 24 जून 2023 को नवादा पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के सतगामा पुलिस थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की शव मिला है, जिसकी पहचान बसंत राजवंशी के रूप में की गई। कांड के त्वरित उद्भेदन को लेकर एसपी ने रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया।
अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश यादव वादिनी फूलमुनी देवी के घर के सामने चौमीन का दुकान लगाते थे। इस दुकान पर वादिनी फूलमुनी देवी का हमेशा आना जाना रहता था। इसी बीच अभियुक्त सुरेश यादव एवं फूलमुनी देवी के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया।
इस प्रेम प्रसंग की खबर जब मृतक बसंत राजवंशी को लगी तो वह बहुत नाराज हुआ और उसने अपने पत्नी फूलमुनी देवी की पिटाई करते हुए उसे सुरेश यादव से दूर रहने को कहा। इस घटना के पश्चात फूलमानी देवी तथा सुरेश यादव पर कोई असर नहीं पड़ा और इन दोनों का प्रेम प्रसंग पूर्व की तरह जारी रहा।
बसंत राजवंशी को यह बात पसंद नहीं आई और वह अपनी पत्नी फुलमुनी देवी की अक्सर पिटाई करने लगा। इसी कारण से फूलमुनी देवी अभियुक्त सुरेश यादव और उसके सहयोगी गुडडू यादव, रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी गहियाडीह गांव निवासी टूकलाल सिंह के पुत्र संजय सिंह, चटकरी टोला ताराटांड़ निवासी विजय भल्ला के पुत्र राजू भल्ला, चटकरी टोला टिटैहीयाडीह निवासी प्रसाद भल्ला के पुत्र सुधीर भल्ला तथा चटकारा टोला जरलाही निवासी सुखदेव भल्ला के पुत्र सिकंदर भल्ला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का योजना बनाई।
घटना के दिन 22त्रजून 2023 की रात्रि फुलमनी देवी ने सुरेश यादव को कॉल करके यह बताया कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार आज वह अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ देगी। सुरेश यादव योजना के अनुसार अपने भाई गुड्डू यादव के साथ जमुई से घटनास्थल जरलाही पहुंचा तथा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर रात्रि 2 बजे अपने घर में दरवाजे के पास खटिया पर सो रहे बसंत राजवंशी को उठा ले गया।
सभी अभियुक्त बसंत राजवंशी का अपहरण कर उसे शारदा माइंस पहाड़ होते हुए कोडरमा के सतगामा थाना क्षेत्र स्थित पिपरा कोनी जंगल के पास हड़वा नदी के किनारे ले गए और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव की पहचान छुपाने के लिए इन लोगों ने शव को उल्टा करके मुंह को बालू में गाड़ दिया। 26 जून 2023 को गठित एस आईटी के द्वारा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।
एक साल बाद हुआ गिरफ्तार
कांड में संलिप्त एक अभियुक्त गुड्डू यादव विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था, जो नवादा जिला के टॉप टेन अपराधी में शामिल है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुडडू यादव को गुरूवार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस तरह इस कांड 'संलिप्त सभी अपराधियों को जेल भेजकर घटना का सफ़ल उद्भेदन कर लिया गया।
REPORT - AMAN SINHA