नवादा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दिखी पुलिस की दबंगई, दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल

NAWADA: नवादा शहर में आज नगर परिषद और नगर थाना की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जहां पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। पुलिस इन दिनों कई जिलों में अतिक्रम हटाओ कार्यक्रम चला रही है।
जानकारी अनुसार शहर के हॉस्पिटल रोड में आज अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की कुछ लोगों के साथ नोकझोंक हुई और पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों की पिटाई भी की है। यही नहीं अतिक्रमण हटाने का युवक के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसे पुलिस ने बेरहमी से पीटा है।
इतना ही नहीं अतिक्रमण क्षेत्र से बाहर रखे गए सामानों को भी पुलिस ने जबरन जब्त किया और जुर्माने भी वसूल किया है। वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा जब दुकानदार को पीटा गया तो अन्य दुकानदारों ने इसका विरोध किया। वहीं उनके साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है।
पुलिस ने इस अभियान के दौरान अतिक्रमण वाले क्षेत्र से बाइक जब्त किया। वहीं नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया। यह अभियान लगातार दो दिनों से चलाया जा रहा है। इस दौरान शहर में पुलिस के रवैया से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है।