जहानाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी, 112 की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

जहानाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी, 112 की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

JEHANABAD : जहानाबाद में झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दो व्यक्तियों को पुलिस के चुंगल से छुड़ा लिया। वहीं इस पत्थरबाजी में 112 नंबर की पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।  साथ ही दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी  हो गए।

मामला घोसी थाना क्षेत्र के घोसी बाजार की बताई जा रही है। वही घटना से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे झगड़ा कर थे। तभी सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना लाने का प्रयास करने लगी। 

इसी बीच ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। वही इस घटना के बाद पुलिस को वैरंग वापस लौटना पड़ा। घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना के बाद घोसी बाजार में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट 


Find Us on Facebook

Trending News