छपरा में सोना कारोबारी से लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, अपराधियों को हिरासत में लिया

CHAPRA : ज़िले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआं के पास मढ़ौरा के सोना कारोबारी के साथ हुई लुट मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो मढ़ौरा के अलग अलग जगहों ने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। उनको हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने लुटकांड के कुछ गहने भी बरामद किये है। हालांकि पुलिस के कोई भी अधिकारी इस घटना के संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे है। जबकि लोगों के बीच चर्चा है कि नेथुआ के पास हुई लुट मामले में पुलिस ने मढ़ौरा निवासी हीरा कुमार के लुटे गये गहने बरामद कर लिये हैं। पुलिस इस मामले में जल्द ही विशेष खुलासा करेगी।
बताते चलें जिले में अपराधी आये दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती हैं तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट