बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई में बाइक लूटेरा गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ छह को किया गिरफ्तार

जमुई में बाइक लूटेरा गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ छह को किया गिरफ्तार

JAMUI : जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए मोटरसाइकिल लूट की एक वारदात का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट गिरोह में शामिल आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, हथियार, जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. 


शनिवार को बरहट थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में बीते 21 दिसंबर की संध्या 5:00 बजे चार की संख्या में अपराधियों ने घोरपारण व नरगंजो जंगल के बीच प्लान बनाकर सिमुलतला थाना क्षेत्र निवासी गौतम गुप्ता नामक एक युवक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था. अपराधियों ने इस दौरान उक्त युवक के पास से पंद्रह सौ रुपया नकद एवं अन्य कई सामान लूट लिया था. 

वारदात को लेकर सिमुलतला थाना कांड संख्या 123/22 में प्राथमिकी दर्ज कर सभी अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मोटरसाइकिल लूट गिरोह के सभी सदस्य बरहट थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. जिसके बाद बरहट एवं सिमुलतला थाना पुलिस के द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर उक्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र निवासी मोनू कुमार एवं चंदन कुमार तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार, विनय कुमार, सचिन कुमार तथा राजीव कुमार के रूप में किया गया है. 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, लूटी हुई मोबाइल सहित सात अन्य मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी दल में बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद, सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार, बरहट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हीरालाल यादव, डीआईयू जमुई की टीम तथा बरहट एवं सिमुलतला थाना के पुलिस बल शामिल थे.

जमुई से सुमित की रिपोर्ट 

Suggested News