पटना में सिविल सर्जन ऑफिस में शराब पार्टी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक स्वास्थ्यकर्मी को शराब के नशे में गिरफ्तार

पटना. शराबबंदी के तमाम दावों के बाद भी क्या आम और क्या खास आए दिन शराब के नशे में लोगों पकड़ में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पटना में उजागर हुआ है जहाँ सिविल सर्जन ऑफिस में शराब पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया . पटना के गर्दनीबाग थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में यह शराब पार्टी चल रही थी. 

राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सिविल सर्जन ऑफिस में शराब पार्टी करते कर्मचारी पकड़े गए हैं. पुलिस की छापेमारी शनिवार रात हुई. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लोगों को अवैध शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय पटना के कौशलेंद्र कुमार नामक स्वास्थ्यकर्मी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में और ज्यादा तफ्तीश कर रही है. 

Nsmch