पटना में चेन स्नैचरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, राहुल का दूसरा सहयोगी भी गिरफ्तार

PATNA : पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से महिला से चेन स्नैचिंग मामले में कदमकुआं लोहानीपुर का रहने वाला राहुल के बाद दूसरा अपराधी पोतना उर्फ़ अमन भी गिरफ्तार हो गया है. थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर पोतना उर्फ अमन को कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर स्थित खाद पर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल स्नैचर ने एक सप्ताह पूर्व बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक महिला से चेन झपट कर फरार हो गया था. स्नैचरों ने महिला के गले से लगभग 12 ग्राम के सोने का चेन झपट लिया था. जिसके बाद थाने में महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गयी थी. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्नैचर के एक और सदस्य की गिरफ्तारी की हो गई है. अमन उर्फ पोतना चेन छिनतई के दौरान बाइक पर  सवार होकर सड़क पर खड़ा रहता था, जिसमें राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं एक और आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तर किया है. हालांकि महिला से छिनतई किए चेन की बरामदगी अभी तक नही हो पाई है. पुलिस दूसरे अपराधी से चेन बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट