GAYA: गया में शेरधाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अफीम का फुल और भारी मात्रा में पोस्ता बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत दो गोदाम और फैक्ट्री में छापेमारी की है। जिसमें करीब 110 बोरे रिफाइंड और अन रिफाइंड पोस्ता दाना बरामद किया गया है।
दरअसल, पुलिस ने शेरघाटी पुल के नीचे से एक पिकअप को बरामद किया। जिसमें पोस्ता दाना और अफीम का फल लदा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शेरघाटी बाजार पिपरपाती रोड में दो गोदाम और फैक्ट्री में भी छापा मारा। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अफ़ीम का फुल और पोस्ता दाना बरामद किया। साथ ही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज पूर्वाहन में शेरघाटी पुल के नीचे से एक पिकअप, जिसपर पोस्ता दाना, अफीम का फल से लदा वैन पकड़ा गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शेरघाटी बाजार पिपरपाती रोड में दो गोदाम और फैक्ट्री में छापा मारा गया है। जहां लगभग 110 बोरा रिफाइंड और अन रिफाइंड पोस्ता दाना बरामद किया गया है। इसके साथ ही लगभग 3 बोरा गोंद, 06 बोरा पोस्ता दाना एवं मिक्सड डोडा बरामद किया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छापामारी के क्रम में गोदाम एवं फैक्ट्री के मुंशी नीरज कुमार और पिकअप वैन का चालक जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही राजस्व पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, शेरघाटी को गोदाम एवं फैक्ट्री अपनी देखरेख में सील करने का निर्देश दिया गया है। इस छापामारी के क्रम में एएसपी शेरघाटी, एसएचओ शेरघाटी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।