बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई, भारी मात्रा में महुआ बरामद

पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई, भारी मात्रा में महुआ बरामद

NAWADA : सूबे में पूर्ण शराबबंदी के तहत कठोर कानून लागू होने के बावजूद शराब निर्माण और बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. हालाँकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद लोग इसके अवैध कारोबार में जुटे हैं. 

इसे भी पढ़े :  तीन दिनों से लापता युवक का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जांच में जुटी पुलिस

ऐसा ही एक मामला नवादा जिले में सामने आया है. उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर टोले मे चोरी-छिपे शराब बनाकर बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई. 

इसे भी पढ़े : ओडीएफ के नाम पर गलत डाटा दे रहा है प्रशासन, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने लगाया आरोप

छापेमारी के दौरान पुलिस की ओर से 50 लीटर महुआ निर्मित शराब का घोल और 4000 किलो शराब बनाने का जावा महुआ बरामद किया गया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं. हालाँकि इस मामले में अबतक किसी को को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News