तस्करी में जब्त 7000 लीटर शराब पुलिस ने किया नष्ट, जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई

KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया और कुदरा थाने में जप्त 7000 से अधिक लीटर शराब को उत्पाद विभाग और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विनष्ट किया गया है। यह शराब अलग-अलग मामले में मोहनिया और कुदरा थाने में जब्त किया गया था । इनमें कुदरा में 100 से अधिक लीटर तो मोहनिया में 7226 लीटर शराब विनष्ट किया गया है।
यूपी शराब ले जाने का सबसे बेहतर रास्ता कैमूर से
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्करी यूपी के रास्ते लगातार शराब की खेप को अलग-अलग जिलों में ले जाने के लिए कैमूर के रास्ते का उपयोग करते हैं । उत्पाद और कैमूर पुलिस के लगातार कार्रवाई में शराब की खेप पकड़ी जाती है। जिसका नतीजा रहा कि पुराने मामले में जप्त 7000 से अधिक लीटर शराब को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आज विनष्ट किया गया है। विनष्ट शराब का मूल्य लाखों में आंकी जा रही है।
जानकारी देते हुए मोहनिया के अंचलाधिकारी राकेश सिन्हा ने बताया मोहनिया थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में जप्त अंग्रेजी शराब को आज मोहनिया के समेंकीत चेकपोस्ट के पास जेसीबी से नष्ट किया गया है। कुल शराब 7226 लीटर था जिसका विनाष्टीकरण के लिए कैमूर डीएम ने आदेश जारी किया था ।