ARARIA : अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि दो मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा समेत 7 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी है. जबकि अररिया और सुपौल जेल में बंद क्रांति यादव और रुपेश यादव को रिमांड पर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि अररिया और सुपौल जेल में बंद अपराधियों द्वारा लगातार बाहर आरोपियों से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. जिसके साक्ष्य मिले है. पत्रकार पर गोली माधव यादव ने चलाई थी और एक दिन पूर्व अररिया की जेल में बंद क्रांति यादव से मुलाक़ाती के तौर पर उसका भाई शैशव यादव में मुलाक़ात कर साजिश रची थी.
रात में एक भोज के दौरान तय हुआ कि पत्रकार विमल यादव अपने भाई के हत्याकांड में गवाही जरूर देगा. इसलिए उसे अब मरना होगा. इस कांड उदभेदन में पुलिस ने गोली चलाने वाले माधव यादव के घर से दो देसी कट्टा, 9 जिन्दा कारतूस, एक अपाची बाईक और 4 पीस मोबाइल जब्त किया है.