बक्सर में सीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 बदमाशों को लूट की रकम के साथ किया गिरफ्तार

बक्सर में सीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 बदमाशों को लूट की रकम के साथ किया गिरफ्तार

BUXAR : विगत 3 अगस्त को डुमराँव स्टेट बैंक से रुपये निकालकर बड़का सिंहनपुरा गांव निवासी सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल, पिता चितरंजन लाल जैसे ही कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढ़काइच गांव के समीप पहुँचे। बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने चार लाख 18 हजार रुपये लूट लिए। जिसका पुलिस ने 96 घण्टे के अंदर उद्भेदन कर दिया है। बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि 32 हजार कैश के साथ चार लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्या कहते है एसपी

घटना की जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया की तीन अगस्त को सीएसपी संचालक से तीन की संख्या में अपराधियों ने चार लाख अट्ठारह हजार रुपये की लूट कर ली थी। जिसकी सूचना सीएसपी संचालक के द्वारा कृष्णाब्रह्म थाना को दिया गया। इस घटना में त्वरित एफआईआर करते हुए जब अनुसंधान शुरू किया गया तो आधा दर्जन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई। जिसमे तीन लाइनर की भूमिका में थे और तीन ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमे से चार अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया। 

लूटी रकम बरामद

इनके पास से 32 हजार रुपये भी बरामद हुआ है। साथ ही पैसा वाला बैग, और लूट में प्रयोग किये गए दोनों बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। इनके अन्य साथियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस हर वक्त चौकन्ना ही रहती है। लेकिन कभी कभी कोई न कोई घटना घट ही जाता है। पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

लूटकांड का खुलासा

बक्सर में एक के बाद एक हुए दो लूट की घटनाओं ने पुलिस के आंखों से नींद उड़ा दी थी। आनन फानन में एसपी मनीष कुमार और एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच की। जिसमे एक लूटकांड का खुलासा आज पुलिस ने कर लिया है।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News