सुपौल में मखाना सहित ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार

SUPAUL : सुपौल पुलिस ने बदमाशों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सुपौल सहित कई अलग -अलग  थाने में लूट को अंजाम देकर भाग जाते थे। यह भंडाफोड़ तब हुआ। जब जिले के जदिया थाना अंतर्गत पांडेपट्टी चौक के पास बीते 11 जनवरी को मखाना से लदा एक ट्रक को पिकअप से ओवरटेक कर आठ से 10 अज्ञात अपराधियों द्वारा मखाना सहित ट्रक को लूट लिया गया। इस संबंध में जदिया थाना कांड संख्या 10/ 2023 दिनांक 12 /1/ 2023 को दर्ज हुआ।  इस प्रकार के सरेआम मखाना व्यवसाई की मखाना सहित ट्रक को लूट लेने की घटना घटित होने के बाद हरकत में आये सुपौल एसपी डी अमरकेश। उन्होंने अविलंब त्रिवेणीगंज डीएसपी विपिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर घटित घटना का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु सख्त निर्देश दिया। 

विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा आसूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान एवं एसपी सुपौल के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गई। गठित टीम सदस्यों के द्वारा घटित घटना होने की 12 घंटे के अंदर उक्त चिन्हित 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार विकास कुमार चौधरी पिता रामू चौधरी साकीन किशनपुर वार्ड नम्बर 9, शंकर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी साकीन शुखासन वार्ड नम्बर 3, सुरेश चौधरी पिता स्वर्ग जगदीश चौधरी, सतनारायण चौधरी पिता स्वर्ग परमेश्वरी चौधरी साकीन सुखासन, रंजन कुमार पिता वासुदेव यादव साकीन मेहासीमर सभी थाना किशनपुर के रहने वाला है। सनोज कुमार पिता नगीना सहनी साकिन लालगंज जहानाबाद थाना हाजीपुर जिला वैशाली सहित को बबलू चौधरी साकिन सुखासन किशनपुर के गोदाम से लूटी हुई मखाना एवं ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया हैं। इस प्रकार सुपौल पुलिस टीम द्वारा सरेआम लूट डकैती की घटना घटित होने के 12 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त अपराधियों को प्रमाणिक साथ के साथ गिरफ्तार करने में अपनी सफलता हासिल किया है। एसपी सुपौल डी अमरकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क सुपौल जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में फैला हुआ है। इस गिरोह के सदस्य वाहन से घूम घूम कर सुनसान स्थान पाकर लूटपाट जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन सभी के विरुद्ध घटना में शामिल होने का पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध है। 

गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अपराधियों के द्वारा पुलिस ने लूटी हुई मखाना सहित ट्रक एक पिकअप एक अन्य ट्रक बरामद की है। टीम में शामिल डीएसपी विपिन कुमार त्रिवेणीगंज, थाना प्रभारी त्रिवेणीगंज संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी रजनीश केसरी थाना प्रभारी राघोपुर, थाना प्रभारी जदिया राजेश कुमार चौधरी कुमार, थाना अध्यक्ष किशनपुर थाना, प्रभारी भपटियाही संजना कुमारी ,मंगलेश्वर कुमार मधुकर सहित आठ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। एसपी सुपौल ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु शामिल सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट