CHAPRA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। आये दिन शराब तस्कर शराब तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर से बुधवार को सारण ज़िले में देखने को मिली। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 21 कार्टून में कुल 180 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया महाविद्यालय के समीप गुप्त सूचना पर करते हुए वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के केबिन के ऊपर बने एक तहखाने से ग्रिन लेबल ट्रेक्ट्रा पैक के छह कार्टूनों में 51.84 लीटर एवं ऑफिसर च्वाइस के 15 कार्टूनों में 129.60 लीटर कुल 180 लीटर अंग्रेज़ी शराब को बरामद किया है।
इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब एवं ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही ट्रक के मालिक, चालक एवं शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। हालाँकि पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट