पुलिस को मिली सफलता, देसी पिस्टल, तीन किलो गांजा व चोरी की तीन बाइक के साथ धराए दो बदमाश

पुलिस को मिली सफलता, देसी पिस्टल, तीन किलो गांजा व चोरी की तीन बाइक के साथ धराए दो बदमाश

KATIHAR : कटिहार पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल किया है, सहायक थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक के पास में एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ है जबकि दूसरे आरोपी के पास से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। 

डीएसपी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं इसकी जांच किया जा रहा है लेकिन प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आया हैं उसमें ललियाही मोहल्ले में निरंजन कुमार को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे मामले में संतोष कुमार चौहान के घर से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है, संतोष और निरंजन गांजा तस्करी के बाद को भी कबूला है फिलहाल पूरे मामले पर दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ आगे की जांच जारी है।

Find Us on Facebook

Trending News