नालंदा में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में पुलिस, ड्रोन से की शराब की तलाश, डॉक्टर सहित तीन को किया गिरफ्तार

NALANDA : पिछले दिनों जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गयी। इलाके के सभी घरों की जांच की जाने लगी। वहीँ कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज फिर जहरीली शराब कांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक चिकित्सक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस ने 2 कार भी जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वहीँ गुरुवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन के माध्यम से पहड़तल्ली, मंसूरनगर, बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में शराब की खोज की। हालांकि किसी घर से शराब की बरामदगी तो नहीं हुई। लेकिन मोहल्लेवासियों या जो अबैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है उसमें भय का माहौल देखा जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एलटीएफ प्रभारी व उत्पाद विभाग के अधिकारी व जवान मौजूद थे। 

इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जहरीली शराब कांड के बाद लगातार इस इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है। जो लोग सूचना देने से कतराते थे। आज वे निर्भीक होकर सूचना भी दे रहे हैं। आगे होली जैसे महापर्व के मौके पर इस तरह की घटना न घटे। इसके लिए विभाग पूर्व से तैयारी में है। पूरे जिले में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन की मदद से आज इस इलाके में शराब की खोज की गयी। इसके बाद सोहसराय, खासगंज, रामचंद्रपुर,नूरसराय समेत अन्य जगहों पर यह अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर एलटीएफ प्रभारी इंद्रजीत कुमार, इंस्पेक्टर रामनरेश प्रसाद, दारोगा राजेश कुमार, मो इरशाद, नेहा प्रियदर्शी, वीरेन्द्र कुमार मौजूद थे।

नालंदा से राज की रिपोर्ट