उत्तराखंड की पुलिस का नवादा में छापा,सोना की हेराफेरी करने वाले युवक गिरफ्तार

NAWADA : उत्तराखंड की पुलिस ने नवादा से सोना की हेराफेरी रपने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. नवादा में आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तराखंड की पुलिस  में एक हफ्ते  से डेरा डाले हुई थी.पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आखिरकार उसे सफलता मिली और उसे पकड़ लिया.उत्तराखंड की पुलिस ने आरोपी को नवादा के नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम मोहल्ले से  गिरफ्तार किया। उत्तराखंड पुलिस आरोपी को साथ लेकर चली गई।

 उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पता चला कि पवन सोनी नामक युवक बिहार के नवादा में रहकर सोना की हेरा फेरी का काम किया कर रहा है.उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि  युवक पर धोखाधड़ी कर सोना हेराफेरी करने का आरोप है।

 उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट से वारंट निकालने के 9 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ.वह  फरार चल रहा था. जैसे ही उसके नवादा में रहने की पता चला  नवादा के नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह से संपर्क किया गया और आरोपी को पकड़ने में इन्होंने खासा सहयोग दिया

Nsmch
NIHER

.उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि नवादा के नगर थाना प्रभारी  सहयोग के कारण ही बिहार और उत्तराखंड पुलिस ने एक साथ मिलकर छापामारी किया और छापामारी के दौरान युवक की गिरफ्तारी भी कर ली गई .

उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि युवक पवन सोनी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे हैं.उससे  विशेष पूछताछ उत्तराखंड में की जाएगी.

आपको बता दें कि पवन सोनी पर आरोप है कि सोने की सफाई के वह हाथ साफ कर देता है.और सोना चुरा लेता है