भागलपुर में मादक पदार्थ की सूचना पर 5 थानों की पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

भागलपुर में मादक पदार्थ की सूचना पर 5 थानों की पुलिस ने की छ

BHAGALPUR : जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज में ब्राउन शुगर की सूचना पर पांच थाने के पुलिस ने छापेमारी की। छापामारी करते हुए पुलिस ने चार लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी किया था। मौके पर एक साथ पांच थाने की पुलिस पहुंची और बारीकी से आरोपी के घर को खंगाला।

पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। जिसके बाद से उन्होंने ब्राउन शुगर के बारे में पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि क्लबगंज निवासी समीर शाह के घर पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस ने उनके घर से 79 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है।

मामले को लेकर भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार मादक पदार्थ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। गुप्त सूचना के आधार पर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कलबगंज मोहल्ले में पुलिस की टीम पहुंची। 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने आगे बताया कि ब्राउन शुगर कहां से भारी मात्रा में लाया गया था और कहां इसे खपाना था। इसका पता लगाया जा रहा है।  

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट