BIHAR NEWS : रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की छापेमारी, 8 नाबालिग को कराया मुक्त, 10 को किया गिरफ्तार

SITAMARHI : सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में बीती देर रात छापेमारी कर 8 नाबालिग बच्ची को मुक्त कराया गया है। साथ ही 6 महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने रेड लाइट एरिया में चल रहे देह व्यापार में कई नाबालिग बच्ची के शामिल होने की सूचना DM को दी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर SDM और SDPO की टीम ने छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की है।
निदेशक बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा की संस्था को यह गुप्त सूचना मिली थी की सीतामढ़ी के इस्लामपुर इलाके में असम और पश्चिम बंगाल से लाया गया है। जहाँ उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है।
इस मामले को लेकर संस्था की टीम एसपी से मिली। जिनके निर्देश पर आज छापेमारी किया गया। जब बच्चियों को वहां से निकाला गया तो उनकी हालत बहुत ही दयनीय थी। प्रतीत हो रहा था की बहुत दिनों से उन्हें कोई दवा और दवाई नहीं मिली हो।
उन्होंने कहा की आठ बच्चियों को मुक्त कराया गया है। जबकि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा की उस जगह से कई आपत्तिजनक चीजे बरामद भी की गयी है। यह बहुत बड़ा रैकेट हैं, जो लड़कियों की खरीद फरोख्त करता है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट