BIHAR NEWS : प्रशासन की बोर्ड लगी गाड़ी से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

PURNEA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. जिसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया जिले के कस्बा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सूमो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. 


बताया जा रहा है की उक्त सुमो गाड़ी के आगे पीछे प्रशासन लिखा हुआ था. जिसकी सूचना पूर्व में ही पुलिस को मिल गई थी कि इसमें शराब लदा हुआ है. जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए कस्बा पुलिस ने जब गाड़ी को खदेड़ा तो वह पेट्रोल पंप पर खड़ा कर वाहन चालक फरार हो गया. 

Nsmch

वहीं जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें कई प्रकार के शराब कुल 484 लीटर बरामद किए गए. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने 294 बोतल कोडिंग कप सिरप के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो जोगबनी का रहनेवाला है.

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट