GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बस को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो बस में मौजूद एक व्यक्ति के पास में रखे भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान यूपी के हाथरस जिला के सादाबाद थाना क्षेत्र के गाड़ियांचा गांव निवासी विजेंद्र सिंह के 34 वर्षीय बेटा अजिंद्र सिंह के रूप में की गई।
इस संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली एक बस को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो बस में बैठे एक युवक के पास एक बैग में रखे गए 14 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने बरामद चांदी को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ किया जा रहा है। इस संदर्भ में कुचायकोट थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान बस को जब रोक कर जांच की गई तो उसमें बैठे एक युवक के पास रखे बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें रखे गए 14 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद किया गया है, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह चांदी आगरा से लेकर दरभंगा जा रहे थे। हालांकि उसने अभी तक कोई पुख्ता कागजात नहीं दिखाया है। फिलहाल इसको लेकर वाणिज्य कर विभाग को सूचना दे दी गई है और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट