CHAPRA : जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव के युवक कुणाल कुमार सिंह का शव जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने बताया की वह अपने ही गांव के समीप की एक युवती से प्रेम करने लगा था। जिस कारण युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है।
बंगाली पट्टी निवासी मृतक के पिता कामेश्वर सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। जिसके बाद अचानक मेरा पुत्र गायब हो गया। हम लोग समझे की मेरा पुत्र लड़की को लेकर भाग गया है। इसलिए पुलिस से छुपते रहें। लेकिन जैसे ही सूचना मिली की लड़की को लोगों ने अपने संबंधी के यहां पहुंचाया है और लड़का गायब है। उसे कहीं मारपीट कर हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा की हम लोगों ने खोजबीन चालू किया तो पता चला की पास के ही जंगल में उसे दफनाया गया था। जिसे हम लोगों ने तो निकालकर पुलिस को सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आज पोस्टमार्टम करा रहे हैं।
उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की मेरे पुत्र की हत्या लड़की के परिजनों के द्वारा किया गया है और उसे मिट्टी में दफना दिया गया था। अपने लड़की को लोगों ने अपने संबंधी के यहाँ पहुंचा दिया जिससे किसी को भनक न लग सके और इस तरह हत्या की साजिश रची गई। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट