प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक और उपचालक गिरफ्तार

कटिहार में प्रतिबंधित मांस से लदे हए एक ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस को जांच में ट्रक प्रतिबंधित मांस मिले, जिसके बाद जमकर हंगामा देखने को मिला.पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त किया और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया.कटिहार में प्रतिबंधित मांस लदा हुआ एक ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सूचना पर पुलिस ने जप्त किया है.. ट्रक के चालक और उपचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया के पास ट्रक के जप्ति के बारे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों को गुप्त सूचना मिलता है की नालंदा या समस्तीपुर जिला से एक ट्रक में लदा हुआ प्रतिबंधित मांस बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद के पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने बताया कि सूचना के बाद वे लोग लगातार नजर बनाए हुए थे और जब यह ट्रक कोढ़ा थाना क्षेत्र में पहुंच तो प्रशासन के मदद से इस ट्रक को जप्त कर लिया गया है.
आगे प्रशासनिक जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्रतिबंधित मांस है या नहीं ,लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ता इसे प्रतिबंधित मांस मान रहे है.विश्व हिंदू परिषद के रवि कुमार के अनुसार पहले की अपेक्षा पुलिस प्रशासन अब प्रतिबंधित मांस को लेकर सजग हैं.