नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा नकेल,142 पुड़िया स्मैक के साथ छह आरोपियों को धर दबोचा

कटिहार-  में तेजी से पसरते स्मैक के जाल को तोड़ने के लिए कटिहार पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, इसी क्रम में कटिहार पुलिस स्मैक माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है जिससे सप्लाई चैन को तोड़ा जा सके. इसी कड़ी में फलका थाना क्षेत्र के सिंघिया लाल पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 142 स्मैक के पुड़िया के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.फलका पुलिस ने 142 स्मैक का पुड़िया के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

कटिहार डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए लोग एक जगह से स्मैक लाकर दूसरी जगह पहुंचाते थे. उन्होंनें कहा कि सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के द्वारा पिछले कई दिनों से थाना क्षेत्र में स्मैक का तस्करी किया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा.

 कटिहार डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों का संबंध जिले से बाहर के भी स्मैक के तस्कर से रहा है कि नहीं इस मामले की अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों पर स्मैक नशा लेने के साथ-साथ छोटे स्तर पर इसकी सप्लाई करते थे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ही कटिहार पुलिस ने कोढ़ा और नगर क्षेत्र में भी स्मैक माफिया के खिलाफ करवाई किया था, स्मैक माफिया के खिलाफ पुलिस के लगातार कार्रवाई से नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप  मचा हुआ है.

बता दें कि कटिहार जिले के फलका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 142 पुड़िया नशीली पदार्थ स्मैक  20.5 ग्राम के साथ छह तस्कर गिरफ़्तार किया है. नशीले पदार्थों की तस्करी यानी  एडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार 6 तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.