सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियां, नशे में धुत एएसआई थाने में हुआ गिरफ्तार

SITAMARHI : बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी को उन्ही के नुमाइंदे ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी से निकल कर सामने आया है। जहां शराब की नशे में एक एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नगर थाना में पदस्थापित के एएसआई बबलू कुमार नगर थाना के माल खाना का प्रभार देने नगर थाना आए थे। 


नशे की हालत में किसी बात को लेकर नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार के साथ विवाद शुरू हो गया। जिसको लेकर नगर थाना अध्यक्ष को संदेह हुआ और तत्काल एएसआई को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि की गई। 

Nsmch

घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसे हिरासत में ले लिए गया। बता दें की सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। 

लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी माल खाना का चार्ज नहीं दिया गया था। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि शराब की नशे में गिरफ्तार एएसआई को मद्य निषेध कांड की धारा के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट