बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, मोतिपुर के तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुमार अमिताभ को पुलिस मुख्यालय ने किया बर्खास्त

थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, मोतिपुर के तत्कालीन  थाना अध्यक्ष कुमार अमिताभ को पुलिस मुख्यालय ने किया बर्खास्त

मुजफ्फरपुर- पुलिस महानिदेशक ने बड़ी कारवाई करते हुए पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध रूप से शराब का भंडारण करने शराब कारोबारी से अवैध संबंध और अपने कार्यों का दायित्व निर्वहन नही करने को लेकर मोतीपुर के पुलिस निरीक्षक सह तत्कालीन थाना अध्यक्ष  कुमार अमिताभ को बर्खास्त कर दिया है. 13 जनवरी 2019 को गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध इकाई अपराध अनुसंधान विभाग पटना द्वारा की गई छापेमारी में मोतीपुर के पुलिस निरीक्षक सह तत्कालीन थाना प्रभारी  के थाना परिसर आवास के आंगन के बरामदे से भारी मात्रा में शराब रखी हुई पाई गई थी. जब थाना पर उपस्थित कर्मियो से पूछा गया तो कर्मियो ने बरामद शराब को विभिन्न कांडो का प्रदर्श बताया था .विभाग द्वारा जप्त शराब का जब मिलान कराया गया तो 96,20 लीटर यानी 266 बोतल शराब का मिलान में अंतर पाया गया. वही जब थाना परिसर उनके आवास की तालाशी ली गई तो उनके निवास वाले कमरे से 96 हज़ार 700 सौ रुपए भी बरामद किया गया. 

वही पुरे मामले को लेकर मोतीपुर के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी  कुमार अमिताभ के द्वारा अवैध रूप से शराब का भंडारण करने शराब कारोबारी के साथ अवैध संबंध होने और आवास वाले कमरे से 96 हज़ार 700 रूपए की बरामदगी होने थाना दैनिक लंबित रखने थाना के मालखाना का बही अच्छे से संधारण नहीं करने और थाना क्षेत्र के एक मुखिया से अवैध संबंध रखने और उनके गलत कार्यो में उनका सहयोग के आरोप में मुजफ्फरपुर जिला विभागीय जांच संख्या 08/2019 चलाई गई.जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शिवहर सह जांच प्राधिकार के द्वारा  कुमार अमिताभ पुलिस निरीक्षक को मामले में दोषी करार देते हुए अपना अपना गंतव्य सौप दिया गया जिसके बाद तिरहुत रेंज के आईजी भी अपनी समीक्षा में पाया की  कुमार अमिताभ अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती है.

बिहार सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया गया है येसे में शराब बंदी को सफल बनाने की महत्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस पर है. वही पुलिस विभाग जैसे अनुसाशित संगठन में होते हुए पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में कुमार अमिताभ के थाना परिसर आवास से शराब की बारामदगी हुई .वही अब पुरे मामले में बडी कारवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक बिहार के द्वारा  विभागीय जांच संख्या 08/2019 में प्रमाणित आराेप को सत्य पाते हुए कार्य में लापरवाही बरतने और पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारियों से संबंध रखने को लेकर  कुमार अमिताभ को  15 जनवरी 2024 को बर्खास्त कर दिया .

Suggested News