बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया के तनिष्क शोरुम से 20 करोड़ की ज्वेलरी लूट पर राजनीति शुरू, सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, बताया नकारा और अपराधियों का सरंक्षक

पूर्णिया के तनिष्क शोरुम से 20 करोड़ की ज्वेलरी लूट पर राजनीति शुरू, सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, बताया नकारा और अपराधियों का सरंक्षक

PURNIA : पूर्णिया में आज तनिष्क शोरूम से दिनदहाड़े इस साल की बिहार की सबसे बड़ी लूट कांड को अंजाम दिया। यहां लुटेरों ने तनिष्क शो रूम से लगभग 20 करोड़ रुपए के ज्वेलरी लूट लिए। जिसके बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं लूट की इस बड़ी घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने लूट कांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें नकारा और अपराधियों का सरंक्षक तक बता दिया है। 

24 घंटे में पूर्णिया से अपराध का खात्मा

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि आपकी पूर्णिया पुलिस नकारा और अपराधियों की संरक्षक बन गई है।यह पूर्णिया में अमन-चैन क़ायम करने में बिल्कुल अयोग्य है। आप अनुमति दें तो जनसहयोग से पूर्णिया से अपराधियों का सफाया कर दूंगा। 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया कटिहार की परिधि से बाहर हो जाएंगे। 

पप्पू यादव ने लिखा पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को लूट लिया जाता है, ज़िला पुलिस मौज में है। वह सिर्फ़ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है। अपराधियों के सामने नतमस्तक है। आज तक भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के असली अपराधी पकड़े नहीं गए।

बता दें कि पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में बाइक से आए 6 अपराधियों ने लूट की इस बड़ीी वारदात को अंजाम दिया है। सभी के पास हथियार थे। पहले 3 अपराधी शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे। इसके बाद तीन और अंदर गए। फिर सभी ने गन पॉइंट पर लूटपाट की।

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर वाले फ्लोर पर बंधक बना लिया था। 

20 मिनट में अपराधी पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।



Suggested News