रविवार को भी खुला रहेगा डाकघर: ऑनलाइन 24 घंटे में घर पहुंचेगा तिरंगा,ऐसे करें बुक

पटना- देश स्वतंत्रता की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में जुटा है. वहीं  देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. सभी को तिरंगा उपलब्ध कराने को लेकरसाल 2022  की तरह इस साल डाकघर खुले रहेंगे. पटना जीपीओ ने जनहित में यह निर्णय लिया है. लोग रविवार को भी डाकघरों से तिरंगे की खरीदारी कर सकेंगे.  आजादी के इस अमृत महोत्सव में तिरंगे की धूम हर तरफ मची है.

तिरंगे को डाक विभाग की आधिकारिक साइट www.epostoffice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है.  24 घंटे के भीतर डाकिया दिए गए पते पर तिरंगा पहुंचाएंगे. डाक विभाग द्वारा आमजनों को 25 रुपये तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले साल यानी की 2022 में जीपीओ से 33 हजार 800 तिरंगे की बिक्री हुई थी.पिछले साल जीपीओ के अतिरिक्त बिहार में 6 लाख से ज्यादा झंडों की बिक्री हुई थी. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर बिक्री और कारोबार के क्या नए रिकॉर्ड बनते हैं,देखना दिलचस्प होगा.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार की ओर से 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरकार की ओर से भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के नियमों में भी बदलाव किया है. इसके तहत देश के नागरिक अब रात में भी झंडा फहरा सकेंगे. इसके अलावा मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने झंडे को भी फहराया जा सकेगा. भारतीय झंडा संहिता में संशोधन के पहले केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक केवल हाथ से बना हुआ या काते हुए ऊन, कपास या रेशमी खादी से बना झंडा ही फहराया जा सकता था.

Nsmch
NIHER

बता दें पहला भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त, 1906 को कोलकाता के पारसी बागान स्क्वायर पर फहराया गया था. झंडे में तीन रंग लाल, पीला और हरा था. वर्तमान भारतीय तिरंगे का पहला संस्करण 1921 में पिंगली वेंकैया द्वारा डिजाइन किया गया था. इसमें दो प्रमुख रंग  लाल और हरा थे. 1931 में तिरंगे झंडे को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने के लिए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया था. यह ध्वज, वर्तमान ध्वज का अग्रदूत, केसरिया, सफेद और हरे रंग का था जिसके केंद्र में महात्मा गांधी का चरखा था.

 कुछ संशोधनों के साथ जिसमें केसरिया और सफेद रंग, सम्राट अशोक की सिंह राजधानी से अशोक चक्र को शामिल करना शामिल था. भारतीय तिरंगे को आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई, 1947 को अपनाया गया था. इसे पहली बार 15 अगस्त, 1947 को फहराया गया था.