बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पॉल्ट्री फार्म के मालिक ने घर की छत से लुटाया पांच हजार मुर्गा, कोरोना के कारण हुआ मजबूर

पॉल्ट्री फार्म के मालिक ने घर की छत से लुटाया पांच हजार मुर्गा, कोरोना के कारण हुआ मजबूर

NEWS4NATION DESK : कोरोना वायरस इंसान के साथ-साथ कारोबार को भी चौपट कर रहा है। इस वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार इतना गर्म है कि लोग अब बाजार से खाने-पीने की वस्तु भी बहुत सोच-समझकर खरीद रहे है। 

आलम यह है कि ज्यादातर लोगो ने तो नान भेज को खाना बिल्कुल ही छोड़ दिया है। 

इन सब बातों का सीधा असर अब चिकेन,मटन और फिश का कारोबार करने वालों पर पड़ा है। स्थिति यह बन गई है कि वे फ्री में अब अपने उत्पाद को लोगों के बीच बांटने को मजबूर हो गये है।

कुछ ऐसा ही मामला बिहार के अरवल जिले से सामने आया है। जहां पॉल्ट्री फॉर्म मालिक ने मजबूरी में एक-दो नहीं बल्कि 5000 से अधिक मुर्गों को लोगों के बीच फ्री में बांट दिया। 

वहीं फ्री में मुर्गा लेने की ऐसी होड़ मची कि व्यवसायी अपने घर की छत पर जा खड़ा हुआ और वहां से उसने एक-एक कर मुर्गा नीचे फेंकना शुरू किया। 

यह वाकया जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोपड़ी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक चिकेन का प्रोडक्शन होने के बाद भी सेल ना होने से परेशान एक  पोल्ट्री व्यवसायी ने फ्री में ही मुर्गों को लुटाने की ठानी। गांव के लोगों को जैसे ही मुफ्त में मुर्गा मिलने की सूचना मिली वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई।
 
 
 


Suggested News