बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रखंड के निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त, योजनाओं में हो रहे कार्यों पर जताई नाराजगी

प्रखंड के निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त, योजनाओं  में हो रहे कार्यों पर जताई नाराजगी

दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त, दरभंगा श्री मयंक वरवड़े एवं दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड एवम् अंचल सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को सुधार के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव श्री दुर्गा नंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, उप निदेशक कल्याण श्री सुनील कुमार शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा प्रमंडल, उप निदेशक कृषि, दरभंगा प्रमंडल, उप निदेशक स्वास्थ्य, दरभंगा प्रमंडल भी निरीक्षण में शामिल थे।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री मयंक वरवड़े  सर्वप्रथम बीडीआे कक्ष व कर्मी कक्ष का निरीक्षण किया गया। फिर वे आरटीपीएस काउंटर पहुंचे, वहां कार्यरत कर्मी से जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में जानकारी ली तथा इनके लिए निर्धारित समय सीमा के संबंध में पूछताछ की। इसके पश्चात प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा कमिश्नरी से आये विभिन्न पदाधिकारियों को अगल-अलग कार्यालयों में पंजी जांच करने हेतु भेजा गया, जिनमें अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय सम्मिलित हैं। 

फाइलों की जांच पड़ताल

आयुक्त महोदय ने स्वयं बीडीओ कार्यालय कक्ष में अनेक फाईलों का अवलोकन किया तथा अवलोकन के दौरान पाई जाने वाली कमियों के संबंध में संबंधित कर्मी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाबूबरही को दिशा निर्देश देते रहें। इस दौरान वे बीडीओ अजेश कुमार से विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी भी लेते रहें। 

वहीं अंचल कार्यालय में  अंचलाधिकारी विजया कुमारी से आगत निर्गत पंजी सहित अन्य पंजी व दाखिल खारिज वाद के निष्पादन की स्थिति व अन्य जानकारी ली। इसके उपरांत वे मनरेगा कार्यालय पहुंचकर प्रोग्राम पदाधिकारी,बाबूबरही से विगत तीन वर्ष के अंतर्गत किए गए पौधरोपण की जानकारी ली। उन्होंने लंबित जॉब कार्ड का वितरण, जल- जीवन -हरियाली योजना, बाढ के दौरान निरीक्षण, भूमि विकास, जल संरक्षण, कैश बुक, बिल बुक, कल्याणकरी याेजनाएं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जांच के क्रम में मनरेगा कार्यालय, बाबूबरही के एकाउंटेंट मिथिलेश कुमार को बिना भाउचर पास किए भुगतान करने को लेकर फटकार भी लगायी। 

अधिकारियों को लगाई फटकार

सीडीपीओ कार्यालय,बाबूबरही पहुंच कर आयुक्त महोदय ने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध में पूछताछ की एवम् कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया तथा जहां-जहां कमी पाई गई उसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड कार्यालय, बाबूबरही के निरीक्षण के दौरान सूचना के अधिकार के लिए संधारित पंजी में पाया गया कि पंजी में प्राप्त शुल्क का कॉलम नहीं बनाया गया था, जिसके लिए संबंधित कर्मी को फटकार लगायी गयी।

जांच को बताया रूटीन कार्य

निरीक्षण के पश्चात आयुक्त महोदय ने उपस्थित संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जाँच एक रूटीन जाँच थी। रूटिन जाँच के तहत अब प्रत्येक माह प्रमंडल स्तर पर एक-दाे प्रखंड,अंचल, सीडीपीओ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया जाना है।  नल- जल योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभागीय सचिव के स्तर से इस योजना पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात प्रमंडल स्तर के प्रत्येक जांच में इन योजनाओं की स्थलीय जांच की जाएगी ।

इस दौरान आयुक्त महोदय के साथ उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी, मधुबनी श्री अजय कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव श्री दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, उप निदेशक कल्याण श्री सुनील कुमार शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा प्रमंडल, उप निदेशक कृषि, दरभंगा प्रमंडल, उप निदेशक स्वास्थ्य, दरभंगा प्रमंडल, सदर एसडीओ श्री अभिषेक रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, थाना प्रभारी रामाशीष कामती आदि मौजूद थे।

Suggested News