PATNA: नागरिकता बिल को लेकर पार्टी लाइन के खिलाफ लगातार बयान देने वाले प्रशांत किशोर ने आज पटना में सीएम नीतीश से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आरसीपी सिंह के बयान को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाना है लगाएं। नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है कोई कुछ बोलता है उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ बोलने की बात नहीं है उन्हें जो बोलना बोला था उन्होंने बोला। नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है सब मुझ पर छोड़ दीजिए किसकी गलती है या नहीं मैं देखूंगा।
उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के बड़े नेता हैं। उन्होंने जो कहना था उन्होंने कह दिया उसको तूल देने की जरूरत नहीं है। नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन से पार्टी की छवि पर असर पड़ा है या नहीं मैं नही कह सकता।
प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश से जो भी बोलना था मैंने बोल दिया है। आगे जो भी निर्णय लेना है नीतीश कुमार खुद लेंगे। जल जीवन हरियाली यात्रा के बाद सीएम इस मामले पर विस्तार से चर्चा करेंगे। एनआरसी को लेकर पार्टी का जो स्टैंड है उसको खुद नीतीश कुमार बताएंगे।