प्रेम सिंह मीणा ने मगध प्रमंडल के आयुक्त का संभाला पदभार, बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का रहेगा अतिरिक्त प्रभार

प्रेम सिंह मीणा ने मगध प्रमंडल के आयुक्त का संभाला पदभार, बि

GAYA : बिहार सरकार की अधिसूचना के आलोक में आयुक्त, मगध प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार में जिलाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम थे। आज अपराह्न में प्रेम सिंह मीणा द्वारा आयुक्त, मगध प्रमंडल के पद पर पदभार ग्रहण किया गया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, उप निदेशक, जन संपर्क सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।

बताते चलें की प्रेम सिंह मीणा मूलतः राजस्थान के निवासी हैं। वे 2000 बैच के आईएएस है। 2013 में भागलपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। फिलहाल समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीना को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। उनके पास बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।  

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट 

Editor's Picks