विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम निर्माण को लेकर तैयारी शुरू, विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए बुलाई बैठक

विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम निर्माण को लेकर तैयारी शुरू, वि

PATNA : बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में विधान सभा परिसर में बनने वाले डिजिटल संग्रहालय के निर्माण के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि उपस्थित रहे ।

इस बैठक में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बिहार विधान सभा शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान शिलान्यासित डिजिटल संग्रहालय के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित डिजिटल संग्रहालय से संबंधित एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। यह संग्रहालय बिहार विधान मंडल परिसर में विधान सभा उप भवन के समीप निर्मित होगा। इस संग्रहालय में 5 गैलरियों में बिहार के लोकतंत्र, अब तक के बिहार के माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष, उत्कृष्ट विधायक, बिहार विधान मंडल पुस्तकालय में संरक्षित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख आदि को प्रदर्शित किये जाने पर सहमति बनी । 

इस संग्रहालय में एक प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) भी बनाया जाएगा, जिसमें बिहार के इतिहास एवं बिहार विधान मंडल से जुड़े विषयों पर बनी लघु फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह संग्रहालय बिहार विधान मंडल के माननीय सदस्यगण, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों के लिए ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी होगा। माननीय अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित पदाधिकारियों को संग्रहालय के शीघ्र निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस बैठक में मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों सहित बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।