PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपनी हर सभा में परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहते हैं, लेकिन आज जमुई में आयोजित जनसभा में उन्होंने एक बार भी न तो परिवारवाद पर बात की और न ही परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमला किया है। जो उन्हें न सिर्फ उन्हें जाननेवालों के लिए हैरान करनेवाला है, बल्कि उनके विरोध भी चौंक गए हैं। जिस तरह से जमुई में प्रधानमंत्री ने जमुई में परिवारवाद पर चुप्पी साधी, उसके बाद तेजस्वी यादव ने उन पर तंज किया है। तेजस्वी ने कहा कि आज उन्होंने एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। आशा है कि मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे।
तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा
“ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला!”
आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ, प्रधानमंत्री जी ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे। फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे। जय हिन्द, जय बिहार!
बता दें कि आज जमुई में चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के लिए नरेंद्र मोदी ने जनसभा की थी। इस जनसभा में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी सहित बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे।