रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हुए रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, सीबीआई ने दबोचा, 2.61 करोड़ रुपये बरामद

रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हुए रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, सीबीआई ने दबोचा, 2.61 करोड़ रुपये बरामद

DESK. जेम पोर्टल से पंजीकरण निरस्त कराने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप से घिरे गोरखपुर स्थित रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर के अलहदादपुर निवासी व सूक्ति एसोसिएट्स के प्रोपराइटर प्रणव त्रिपाठी ने सात सितंबर को ही मामले की शिकायत सीबीआई की एसीबी विंग के पुलिस अधीक्षक से की थी। 

इस दौरान ही उन्होंने मोबाइल से बातचीत का चैट भी दे दिया था, जिससे संदेह और गहरा हो गया था। इसके बाद दो सदस्यीय टीम गोरखपुर के रेलवे अधिकारी के दफ्तर में मंडराने लगी थी। अब 1988 बैच के आईआरएसएस अधिकारी केसी जोशी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और छापेमारी में 2.61 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.

अब सीबीआई ने NE रेलवे गोरखपुर में तैनात प्रिंसिपल मटेरियल मैनेजर केसी जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा. उनके गोरखपुर और नोएडा स्थित आवास पर देर रात तलाशी अभियान चलता रहा.


Find Us on Facebook

Trending News