मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

MOTIHARI : मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। कैदी कल से मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाजरत था। इस दौरान कैदी वार्ड में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक कैदी गोपालगंज के कुचायकोट थाना के रामपुर गनव का निवासी बताया जाता है। जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। 


तबियत खराब होने पर कल दिन में जेल प्रशासन ने कैदी एहसान अली को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसने कैदी वार्ड के बरामदा के ग्रिल में अपने गमछे को फांसी का फंदा बनाकर झूलकर आत्महत्या कर लिया है। कैदी के आत्महत्या करने की सूचना पर एएसपी राज और एसडीएम ने मामले की जांच किया है। 

Nsmch
NIHER

इस सम्बंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल कुमार दूबे ने बताया कि कल शाम में एहसान अली नामक कैदी को सेंट्रल जेल से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। जो मानसिक रूप से परेशान था। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के शौचालय में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इधर सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। टीम के पहुंचने और जांच करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद मौत की जानकारी हो सकेगी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट