बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पितृपक्ष मेला में निजी संस्थाएं देंगी पिंडदानियों को कई नि:शुल्क सुविधाएं, अनुमंडल पदाधिकारी बोले- इन बातों का रखे ख्याल

पितृपक्ष मेला में निजी संस्थाएं देंगी पिंडदानियों को कई नि:शुल्क सुविधाएं, अनुमंडल पदाधिकारी बोले- इन बातों का रखे ख्याल

GAYA: इस वर्ष 28 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर स्वयं सेवी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पितृपक्ष मेला 2023 के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचारोपरान्त कुल 28 स्वयं सेवी संस्थाओं को पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा। ज़िला पदाधिकारी गया ने अपील किया है कि सभी संस्थान पूरी सेवा समर्पण भाव से यात्रियों की मदद करे।

बता दें कि, समर्पण स्वयं सेवी संस्थान द्वारा मङनपुर बायपास रोड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शहिद जुब्बा लोक सेवा समिति द्वारा विष्णुपद मंदिर के दक्षिण पश्चिम नीचे शौचालय के आगे खाली मैदान में निशुल्क नींबू पानी शरबत एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जीडी पब्लिक स्कूल गया द्वारा सीता कुंड में निशुल्क पेयजल नींबू पानी ग्लूकोस ओआरएस एवं दवा का शिविर लगाया जाएगा।डॉ राणा प्रताप शर्मा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया द्वारा माङनपुर अक्षयवट के समीप निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। मगध वेस्टेज संगठन गया द्वारा रामशिला अवस्थित सूरज देव प्रसाद के मकान के पास निशुल्क चाय पानी बिस्कुट का शिविर लगाया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोध जांच ब्यूरो संस्थान द्वारा हनुमान मंदिर के पास बाईपास में निशुल्क चाय पानी का शिविर लगाया जाएगा।

साथ ही गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा रामसागर तालाब गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में निशुल्क आवासन एवं तर्पण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा सीता कुंड में निशुल्क नींबू चीनी शरबत एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। विश्व सनातन वैदिक संघ द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कीरानी घाट पेट्रोल पंप के समीप निशुल्क पानी चाय एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। रोटरी क्लब मगध गया द्वारा अक्षयवट में निशुल्क चिकित्सा दवा चाय बिस्किट एवं पानी का शिविर लगाया जाएगा। मगध दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा विष्णुपद मंदिर के बाहर एवं सीता कुंड में अस्थाई स्टॉल एवं पांच मुख्य स्थलों पर स्वागत द्वार लगाया जाएगा। मथुरा प्रसाद डांगी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रेत शिला अवस्थित किसान इंटर कॉलेज कोरमा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जो सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शिविर चलेगा। डांगी चिकित्सा संघ द्वारा पंजाब नेशनल बैंक चांद चौराहा के सामने देवी मंडप के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। धर्मयात्रा महासंघ द्वारा सीता कुंड के निकट बाईपास उत्तरी भाग में निशुल्क चिकित्सा एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा चित्रगुप्त मंदिर गोदावरी के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

वहीं गया पाल तीर्थ वृत्ति सुधारणी सभा द्वारा गया रेलवे परिसर में सहायता शिविर लगाया जाएगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईशवरीय विश्वविद्यालय द्वारा सरकारी बस स्टैंड में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा। नगर विकास परिषद द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा शिविर लगाया जाएगा। पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गया रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिला जनसंपर्क एवं नगर विकास परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन में सूचना एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा सचिव राष्ट्रीय भ्रामहर्षी सेवा अभियान द्वारा सीता कुंड में निशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा। शकुंतला देवी ट्रस्ट द्वारा नई सड़क रेलवे टिकट काउंटर के समीप निशुल्क पानी एवं फल शिविर लगाया जाएगा। गया जिला स्वर्णकार संघ द्वारा नई सड़क रेलवे टिकट काउंटर के सामने निशुल्क पानी एवं चाय का शिविर लगाया जाएगा। रवि होटल द्वारा नई सड़क गायत्री मंदिर के सामने निशुल्क भोजनालय लगाया जाएगा। माहुरी सेवा संघ द्वारा सीता कुंड में निशुल्क सेवा शिविर चाय पानी का शिविर लगाया जाएगा। कुशवाहा चिकित्सा बुद्धिजीवी संघ द्वारा कुशवाहा ठाकुरबारी कोइरीवारी में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। संत निरंकारी मंडल द्वारा सीता कुंड के उत्तरी भाग में पियाऊ से पानी की व्यवस्था हेतु शिविर लगाया जाएगा। महाराणा विचार मंच द्वारा जिला स्कूल गया के पूर्वी गेट के समीप निशुल्क ठंडा पेयजल का शिविर लगाया जाएगा।

डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी संबंधित स्वयंसेवी संस्थान को अपील करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पितृपक्ष मेला को ऐतिहासिक बनाने में आप सभी प्रशासन का बढ़ चढ़कर सहयोग करें। देश-विदेश से लाखों तीर्थ यात्री हर वर्ष आते हैं, इस वर्ष पूर्व वर्षों की अपेक्षा उससे अधिक संख्या में आने की पूरी अनुमान है। आप सभी स्वयंसेवी संस्थान पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सेवा समर्पण भाव में सहायता प्रदान करें। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने सभी संबंधित स्वयंसेवी संस्थान को लाइसेंस निर्गत करते हुए कुछ शर्तें दिया है जो निम्न है:- शिविर से नागरिको को कोई असुविधा न हो। शिविर का आकार-प्रकार ऐसा न हो, जिससे यातायात बाधित होता हो। शिविर में किसी भी व्यक्ति के द्वारा आग्नेयास्त्र या अन्य घातक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा तथा कोई भी व्यक्ति इसमें मादक पदार्थ का सेवन कर भाग नहीं लेगा। इसे आवेदक / आयोजक सुनिश्चित कराएंगे। शिविर में किसी व्यक्ति के द्वारा उत्तेजक या मनमुटाव भड़काने वाला भाषण / वक्तव्य या विचार व्यक्त नहीं किया जाएगा, जिससे किसी भी धर्म / जाति एवं समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचे। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच पूर्णतः वर्जित रहेगा। शेष अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज इस हद तक रखी जाएगी, जिससे आमजनों को कोई असुविधा नहीं हो जो कर्णप्रिय हो

साथ ही रेलवे स्टेशन पर जो भी शिविर लगाए जाए उसकी सहमति रेलवे स्टेशन प्रबंधक से प्राप्त कर लेंगे ताकि भूमि उपलब्धता के पश्चात उनके द्वारा शिविर स्थल को चिन्हित किया जा सके। लगाए गए शिविरों में ध्वनि विस्तारक यंत्र उस समय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिस समय रेलवे स्टेशन के माइक से ट्रेन के आवागमन की सूचना दी जा रही हो।  किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पूर्ण जबावदेही आयोजक / अनुमतिधारक की होगी। सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही निःशुल्क चिकित्सा एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाएगा। शिविर के आस-पास स्वच्छता पर ध्यान रहेंगे। निजी जमीन पर शिविर लगाने के पूर्व संबंधित भू-स्वामी से सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।  शिविर स्थापना में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो उसे तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

Suggested News