फिर से खुली शराबबंदी की पोल... शराब के नशे में धुत युवक गिरफ्तार, नवगछिया पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भागलपुर. बिहार में एक तरफ शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की सराहना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आए दिन किसी न किसी तरह कई लोगों का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी बीच नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी आरोपी नवीन सिंह को गिरफ्तार किया है. नवगछिया पुलिस ने शराब के नशे में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आरोपी के इतिहास को खंगाल रही है और उसके शराब पीने के मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पकड़ में आने के बाद काफी देर तक नौटंकी की.