परिवहन विभाग के 18 प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को दी गई प्रोन्नति..बनाए गए निरीक्षक, अब एमवीआई के प्रमोशन की बारी...

PATNA: परिवहन विभाग के सरकारी सेवकों को प्रोन्नति देने का काम चल रहा है. 26 जून को विभाग ने 18 प्रवर्तन अवर निरीक्षक (परिवहन दारोगा) को प्रोनत्ति दी है. इन सभी को वेतनमान स्तर-7 में प्रोमोशन दिया गया है. इस संबंध में परिवहन विभाग की तरफ से 26 जून को ही अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब ये प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रवर्तन निरीक्षक के तौर पर जाने जाएंगे. वर्तमान में जिस पद पर कार्यरत हैं उसे उत्क्रमित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, न सिर्फ प्रवर्तन अवर निरीक्षक बल्कि मोटरयान निरीक्षकों के प्रमोशन की भी फाइल दौड़ रही है. जल्द ही दर्जन भर एमवीआई को प्रमोट कर एडीटीओ बनाया जा सकता है.
पूरी सूची देखें.....