हाइवे के किनारे ट्रॉली में बंद मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश, बैग खोलते ही मच गया हड़कंप

SIWAN :  बिहार में लगातार प्रॉपर्टी डीलरों को निशाना बनाया जा रहा है । जिसमें पहले मुजफ्फरपुर, फिर भागलपुर और अब सीवान में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हो गई है। यहां जमीन का कारोबार करनेवाली 60 वर्षीय व्यक्ति का शव ट्रॉली बैग से बरामद किया गया है। ट्रॉली में बरामद शव की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हरे कृष्ण तिवारी बताया गया है। वह जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर के रहनेवाले थे। अब हर ओर एक ही चर्चा है कि आखिर बैग में शव डालकर किसने सड़क किनारे छोड़ दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महराजगंज थाना पोखरा गांव के समीप हाइवे के किनारे एक ट्रॉली बैग देखा गया। आते-जाते लोगों की नजर पड़ी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों को लगा कि कोई चोर चोरी कर बैग को यहां छोड़ गया है. जब काफी देर तक बैग उसी जगह पड़ा रहा है तो लोगों ने उसे खोलकर देखा। बैग खोलते ही होश उड़ गए।

बैग खोलते ही उड़े होश

बैग खोलते ही उसमें से वृद्ध का शव मिला. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर, घटना को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।

Nsmch
NIHER

मामले में मौके पर पहुंचे महारागंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ''मृत के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह के बारे में कहा जा सकता है। मृतक जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था। इस एंगल पर भी जांच हो रही है।''