बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बेला गांव, पटना व भोजपुर का आतंक अभिषेक गिरफ्तार

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बेला गांव, पटना व भोजपुर का आतंक अभिषेक गिरफ्तार

PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात अभिषेक को गिरफ्तार किया है। अभिषेक सिंह का आतंक पटना के साथ-साथ भोजपुर जिले में भी था। पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम रखा था। अभिषेक की गिरफ्तारी नौबतपुर के बेलागांव से हुई है। 

ARRESTED-IN-BOMB-BLAST-CASE-ON-PRISONER-VEHICLE---PLOT-OF-PLFI-INSURGENTS-TO-BE-REMOVED4.jpg

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक के नौबतपुर में होने सूचना पर एसएसपी मनु महाराज खुद अपनी अगुवाई में पुलिस टीम लेकर नौबतपुर पहुंचे। साथ में कई थाने की पुलिस भी बेला गांव पहुंची। चारो ओर से हुई मोर्चाबंदी और अपने को पुलिस से घिरता देखकर कुख्यात विकास सिंह एवं अभिषेक सिंह गिरोह की ओर से फायरिंग शुरु कर दी गई। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई। पुलिस और अपराधियों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली। दोनों ओर से दर्जनो राउंड गोली चलाई गई। 

PUFFED-UP-WITH-BULLETS-BELA-VILLAGE-POLICE-ASSAULT-HOLDER-PATNA-AND-BHOJPUR-TERROR-TERRO3.jpg

मुठभेड़ के बाद अपराधी अभिषेक भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने डीेएसपी रमाकांत प्रसाद पर कई राउंड फायरिंग की। इसमें वो बाल बाल बचे। इस ऑपरेशन में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं हैं। 

PUFFED-UP-WITH-BULLETS-BELA-VILLAGE-POLICE-ASSAULT-HOLDER-PATNA-AND-BHOJPUR-TERROR-TERRO2.jpg

गिरफ्तार कुख्यात अभिषेक के पास से एक पिस्टल सहित दो मैगजीन बरामद हुआ है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही एसएसपी मनु महाराज की टीम ने कुख्यात विकास सिंह के घर पर छापेमारी की थी। उसके घर से रणवीर सेना का दर्जनों हथियार बरामद किया था।

Suggested News